( khabrilal24.com ) लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां सेवानिवृत्त अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस ने इस मामले में मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की पूरी कोशिश है कि 72 घंटे के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाए। केस की सुनवाई एफटीसी में हो, इसके लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। एफटीसी में सुनवाई होने से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सकेगी।
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि आरोपी सत्यम, सुहैल और असलम ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी। उसने चाय की दुकान पर काम करने वाले सत्यम को यह समस्या बताई तो उसने सामने खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्जिंग पर लगवा दिया। मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद आरोपियों ने साजिशन एंबुलेंस को वहां से हटवा दिया था।
पीड़िता सत्यम को जानती थी, इसी का फायदा उसने उठाया। मोबाइल दिलाने के बहाने से सत्यम युवती को ई रिक्शा से आईटी चौराहे तक ले गया। इसके बाद आईटी चौराहे पर सुहैल और असलम कार लेकर पहुंचे। सत्यम ने ही युवती को कार में बैठाने की बात कही। वहां उसे मोबाइल दे दिया गया। इससे युवती को उन पर भरोसा हो गया। फिर आरोपियों ने उसे छोड़ने के बहाने कार में बैठा लिया।
माँ ने कहा गुनहगारों को सजा दिलवाकर रहूंगी…
उधर, पीड़िता ही नहीं, उसका पूरा परिवार सदमे में है। मां बेटी को पल भर भी अकेला नहीं छोड़ रही। कहती हैं, चंद सेकंड को हटी तो बेटी ने आत्महत्या की कोशिश की। इतना कहते-कहते वो फफक पड़ती हैं। फिर बेटी को हौसला बढ़ाते हुए कहती हैं-डरो नहीं, हम सब साथ हैं। तुम्हारे गुनहगारों को हम सजा दिलवाएंगे…। पर, रह रहकर मां की आंखें डबडबा आती हैं।