पूर्व मुख्यमंत्री से मिली ओलम्पिक में कांस्य मेडल जितने वाली मनु भाकर।
पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचीं।
khabrilal24.com चंडीगढ़ । पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचीं।
ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतने के बाद मनु भाकर बुधवार को दिल्ली में लौटी थीं, गुरुवार को मनु भाकर व उनका पूरा परिवार नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करने पहुंचा। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं। इस मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि मनु एक ही ओलंपिक संस्करण में दाे पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैंने उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मनु भाकर की यह शानदार जीत हर देशवासी की जीत है और इस जीत ने पूरे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।