(khabrilal24.com) MP : भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है। सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग का अमला भी अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।
म.प्र. आबकारी विभाग ने 7 लाख 20 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब किया जप्त
शहर की सीमाओं पर तस्करों ने शराब के ठिकाने बना रखे हैं। एक जगह पर तो तस्करों ने शराब के कुप्पे और ड्रम जमीन में गाड़ रखे थे तो वहीं पेड़ों पर भी कुप्पे टांग रखे थे। जानकारी लगते ही गुरुवार को आबकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात लाख 20 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है।
आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, विक्रय और परिवहन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने शहर की सीमा पर स्थित मुगालिया कोट, सूखीसेवनिया, बालमपुर घाटी, खेरियाई टपरा, प्रेमपुरा, अमोनी भदभदा में दबिश देकर पठार पर, नाला किनारे, झाड़ियों और जमीन में गड़े, पेड़ों पर टंगे कुप्पों एवं ड्रमों को बरामद किया है। जिनमें से 634 लीटर हाथभट्टी मदिरा और छह हजार 55 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। जिसकी कीमत सात लाख 20 हजार रुपये हैं। इस कार्रवाई के दौरान आरोपित ज्योति बाई, राजू बाई सहित 19 के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं।