आरंग शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने किया जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार, नाराज सरपंचों ने ज़मकर किया बैंक में हंगामा।
(खबरीलाल24.कॉम) आरंग। जनपद पंचायत आरंग के सभी सरपंचों ने अपने मानदेय की राशि लेने आरंग शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा में पहुंचे हुए थे, होली पर्व को ध्यान रखते हुए कुछ पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने दो दिन पूर्व शुक्रवार को ही बैंक में पंच-सरपंच मानदेय निकालने कतारबद्ध हो गए थे. परंतु बैंक की लिंक फैल होने के कारण बहुत से सरपंच साथियों को बिना नगदी लिए वापस लौटना पड़ा और सोमवार को जैसे ही बैंक खुला लोग सुबह से पैसे निकालने की होड़ लग गयी. इसी बिच बैंक के सुरक्षाकर्मी गार्ड ने कुछ सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बैंक से बाहर निकलने को कहा जिससे सरपंच और बैंक के गार्ड और अन्य कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. मामले को बिगड़ते देख वहाँ उपस्थित सरपंचों ने बैंक के कर्मचारियों और सरपंचों का आपसी तालमेल बनाकर समझौता कराया।
बात तब और ज्यादा बिगड़ गई जब बैंक के कर्मचारियों ने दोबारा नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौड़े के साथ बत्तमीजी में उतर आये. श्री घिदौड़े ने बताया कि बैंक में लगातार लोग लम्बी कतार के साथ पैसे मिलने के इंतजार में गर्मी में खड़े थे इसी दौरान वह भी मानदेय की राशि लेने सुबह से इंतजार कर रहे थे और उसी दौरान तकरीबन 3:45 बजे बैंक कर्मियों ने पैसे नही होने के कारण सबको दूसरे दिन 7 मार्च को आने को कहा तब श्री घिदौड़े ने कर्मचारियों को कहा कि कल से होली की त्यौहार है और लोगो को आज पैसा नही मिलेगा तो वह त्यौहार कैसे मनाएंगे और अभी समय है तो फिर से बैंक में पैसे मंगवाकर बाटने की बात कही.
इतना कहने पर बैंक कर्मचारी ने बदतमीजी से पेश आते हुए कहा कि तुम अपना चेक वापस ले जाओ और कल पैसे लेने आना कहते हुए सरपंच हो बैंक के मैनेजर नही हमे मत बताओ क्या करना है और क्या नही बोल दिया। जिसके बाद श्री घिदौड़े ने उनकी इस व्यवहार का शिकायत बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक से करना चाहा परन्तु बैंक प्रबंधक छुट्टी पर होने के कारण उन्होंने प्रभारी प्रबंधक से शिकायत करना चाह पर वहां पर भी व्यवहार कुशल प्रतिक्रिया नही मिली और इसी दौरान एक अन्य कर्मचारी ने बैंक में खाता है इसका मतलब सर पे चढ़ जाओगे क्या बोल गया।
उनकी इस फिसली जुबान ने जनप्रतिनिधियों के पद की गरिमा पर चोट पहुंचाया जिसके बाद श्री घिदौड़े और अन्य सरपंचों ने ज़मकर बैंक कर्मियों को सुनाया और बैंक प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी किया और जब तक सरपंचों को मानदेय की राशि नही मिलेगी कोई सरपंच वहां से नही हटेंगे कहने लगा। इस दौरान आरंग थाना के पुलिस कर्मियों को आनन- फानन में मामले को गम्भीरता से लेते हुए समझौता कराया गया और तत्काल 40 लाख से अधिक की राशि बैंक के दौरा सरपंचों को मानदेय की राशि भुगतान किया।
10 मार्च को जनपद पंचायत आरंग में सरपंच संघ का होली मिलन एवं संघ का विशेष बैठक आयोजित किया गया।
जनपद पंचायत आरंग के सभाकक्ष में 10 मार्च को सरपंच संघ का बैठक आहूत किया गया है जिसमे सभी ग्राम पंचायत के सरपंच साथियों को उनके लेटर पैड और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव लेकर आने कहा है ताकि इस अहम बैठक में सरपंच संघ की बैठक के बाद SDM और CEO जनपद पंचायत को सभी पंचायत के प्रस्ताव और लेटर पैड के साथ हस्तलिखित सामुहिक ज्ञापन सौंप सके।