khabrilal24.com नया रायपुर । प्रदेश की नई राजधानी में इन दिनों विधुत विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है, मामला नया रायपुर के गांवों से लेकर सेक्टर तक मे व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर लगातार ख़बरीलाल24.कॉम की टीम को सूचना प्राप्त होती रहती है , इसी कड़ी में नया रायपुर के स्थानीय निवासियों ने नाम नही छापने के आग्रह पर जानकारी दिया है कि विधुत मीटर के सभी पैनल बॉक्स खुले पड़े हुए है जिसका सुध लेने वाला कोई नही है विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है या आंख में पट्टी बांध किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे है ये तो विभाग ही जाने।
फील हाल ख़बरीलाल24.कॉम की टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया और पाया कि वास्तव में बहुत से विधुत मीटर के पैनल बॉक्स खुले में पड़े है बरसात में किसी भी व्यक्ति या जानवर को लग सकती है विधुत झटका।
सेक्टर 28 स्थित श्मशान घाट की तो दिशा और दशा दोनों बदहाल स्थिति में है बारिश में पूर्व में कई मवेशियों को विधुत करेंट लगने से मौत हो चुकी है जिससे स्थानीय लोगो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दिया है कि पंचायत के पास लगे मीटर बॉक्स और गांव में लगे स्ट्रीट लाइट को NRDA द्वारा निर्माण तो करवाया है लेकिन मरम्मत का कार्य नही करवाते सभी स्ट्रीट लाइट बरसात के समय भी बंद होने की सूचना दिए है।
इस विषय मे सरपंच से चर्चा करने पर जानकारी दिया कि विधुत विभाग के खुले मीटर बॉक्स पिछले 3 4 सालों से ज्यो का त्यों है इसकी रखरखाव NRDA और विधुत विभाग की है जिसके लिए अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से सरपंच ने निवेदन कर चुका है। http://Follow the Khabrilal24.com channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9MBwyCsU9RNNpQ3T1m
सरपंच ने बताया कि अभी तक NRDA और सेक्टर 28 के मुक्तिधाम को पंचायत को हस्तांतरित नही किया और न ही श्मशान घाट के रख रखाव को लेकर प्रशासन चिंतित है सरपंच ने बताया कि चोरों के द्वारा लगातार नगर में चोरी और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिए जा रहे जो नवा रायपुर वासियों के लिए एक चिंता का विषय है। शमशान घाट में लगे हैंडपंप और चिता जलाने के लिए लगे लोहे तक को चोरों ने नही छोड़ा है वस्तुस्थिति का मुआयना करने पर ख़बरीलाल 24 डॉट कॉम की टीम ने सारी घटनाओं को सही पाया ख़बरीलाल24 डॉट कॉम के टीम ने शमशान घाट और आस पास के इलाकों का भ्रमण किया जिसमें पाया की स्थानीय लोगो के द्वारा लगाया गया आरोप सही है प्रशासन कब इस पर कड़ी कार्यवाही करेगा या शासन कुम्भकर्ण की नींद से कब उठेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।