(khabrilal24.com) नया रायपुर छत्तीसगढ़। प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम ने अपना रुख बदला हुआ है अप्रैल की तेज गर्मी में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज गरज चमक और आँधी तूफान ने जन जीवन प्रभावित कर रहा है जिसके कारण बिजली बंद हो जा रही है नया रायपुर के ग्राम कुहेरा स्थित 132 KV पॉवर स्टेशन में बार बार मौसम का मार झेलने को मिल रहा है जिसके चलते कई बार नया रायपुर पूरी तरह से ब्लैक आउट हो जा रहा है.
नया रायपुर में आय दिन हो रहा है बिजली बंद नई राजधानी के ग्राम कुहेरा में लगे विधुत विभाग के पावर स्टेशन से नया रायपुर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा मंत्रालय तथा सभी सेक्टर में बिजली का सप्लाई किया जाता है पिछले कुछ दिनों से बिजली बार बार बन्द होने की शिकायत ग्रामीणों तथा सेक्टर के निवासियों द्वारा ग्राम प्रधान व सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौड़े को प्राप्त हो रही है जिसकी समस्या का निराकरण करने दुरभाष के माध्यम से सरपंच ने विधुत विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को सूचना प्रसारण कर समस्या दूर करने कहा है ताकि नवा रायपुर के निवासियों को बिजली बन्द की समस्याओं से निजात मिल सके।
बिजली बंद से सेक्टर 27 के ब्लॉक 22 के कॉमन सर्विसेज लिफ्ट में आधे घंटे तक फसे रहे लोग काफी मशक्कत के बाद निकले
खबर लिखे जाने तक स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 27 के 22 नम्बर ब्लॉक में स्थित कॉमन सर्विसेज लिफ्ट में जाते वक्त बिजली बंद हो गई जिसमें कुछ लोगो की फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसे निकालने के लिए स्थानीय जनों एवं गार्ड से मदद ली गई कालोनी में रहने वाली श्रीमती बलवंत कौर बल ने अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को फोन किया परन्तु कोई भी अधिकारी मौके पर फोन नही उठाये उन्होंने बताया कि लिफ्ट का मेंटेनेंस और कैम्पस का रखरखाव भी ठीक से नही हो रहा है इस परिस्थितियों में किसी दिन बड़ी अनहोनी कॉलोनी में होने की संभावना है.
ख़बरीलाल24 की ओर से पाठकों को हिदायत है कि जब भी मौसम खराब हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करे करने से रहवासियों को इस असुविधा से बचना चाहिए।