एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का शैक्षणिक भ्रमण, संवाद के सीईओ दीपांशु काबरा से की पत्रकारिता और जनसंपर्क के विषय मे परिचर्चा ।
(khabrilal24.com) नया रायपुर। एमिटी विश्वविद्यालय के मास मीडिया के विद्यार्थियों ने पत्रकारिता तथा जनसंपर्क के व्यवहारिक एवं वास्तविक पहलुओं को समझने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग- संवाद छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया.
संवाद के सीईओ श्री दिपांशु काबरा ने स्टूडेंट्स को क्या कुछ बताया..
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में संवाद के सीईओ श्री दिपांशु काबरा ने स्टूडेंट्स को बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए हम विज्ञापन बनाते हैं, एजेंसी और समाचार मीडिया को विज्ञापन देते भी हैं. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और डिस्प्ले मीडिया के लिए रेट भी हम निर्धारित करते हैं, इस प्रकार छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित सभी विभागों के लिए विज्ञापन निर्माण और इनके प्रसार की जिम्मेदारी हमारी है.
महाप्रबंधक विनायक शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कराने की योजना है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, शासन से अनुमति के बाद संवाद में भी स्टूडेंट्स पेड-इंटर्नशिप करते नजर आएंगे. संवाद में नियुक्ति के लिए राज्य लोक सेवा आयोग और व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है. पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभवी प्रोफेशनल्स को भी निजी टेंडर के माध्यम से संवाद के लिए कार्य करने का अवसर मिलता है. सभी विभाग में अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों को संवाद में प्रकाशित पत्र, पत्रिकाएं और ब्रोशर भेंट की गई. छत्तीसगढ़ से संबंधित रोचक और प्रमाणिक जानकारी इन साहित्य में उपलब्ध है.
शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक सहायक प्राध्यापक योगेश वैष्णव ने बताया कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर के 30 स्टूडेंट्स ने विभाग अध्यक्ष डॉ. केएन किशोर और सहायक प्राध्यापक डॉ. एम. सुरेश, सत्यब्रत दास के निर्देशन में व्यावहारिक पहलुओं को समझा. एक साथ टेलीविजन पत्रकारिता और जनसंपर्क के तकनीक से रुबरु होना स्टूडेंट्स के लिए रोचक क्षण था. दोनों ही संस्थानों से स्टूडेंट्स को सराहना मिली. परस्पर संवाद के दौरान स्टूडेंट्स ने अपनी जिज्ञासा दूर की और अपने उत्तर से मीडिया प्रतिनिधियों को संतुष्ट भी किया.
डायरेक्टर श्री उमेश मिश्र ने बताया कि जनसंपर्क के सबसे प्रभावी साधन की तलाश में हम कुशल वीडियोग्राफर और मीडियाकर्मियों को विज्ञापन निर्माण के लिए आमंत्रित करते हैं. यू-टूयूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फलूएंसर्स को योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए क्रिएटिव वर्क तैयार कर यहां सबमिट करने का अवसर दिया गया है. स्टूडेंट्स को भी वीडियो, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, लेख के माध्यम से संवाद से जुड़ने का अवसर प्राप्त है. संवाद एक खुला मंच है, इसमें किसी भी आयु वर्ग के रचनात्मक लोगों के लिए अपार अवसर हैं.