(khabrilal24.com) बिलासपुर। बिलासपुर से इंदौर की फ्लाइट बंद होने के विरोध में बिलासपुर शहर बंद कर विरोध जताया गया। पहले भोपाल और अब इंदौर की फ्लाइट बंद करने से लोग नाराज हो गए , 25 मार्च से बिलासपुर-इंदौर की फ्लाइट बंद की गई है। इसका विरोध हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के बैनर तले बिलासपुर बंद कर किया जा रहा। लोगों ने दिल्ली फ्लाइट का अधिक किराया बढ़ाए जाने का भी विरोध किया है, तमाम व्यापारी संगठन, फल-सब्जी, चेम्बर्स ऑफ कामर्स, क्रेडाई संघ, प्राइवेट स्कूल समेत अन्य ने बिलासपुर बंद का समर्थन किया है. शहर बंद कराने हवाई सेवा समिति के सदस्य बाइक रैली निकालकर शहर भ्रमण कर रहे.
बिलासपुर बंद को मिला छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का साथ, संभागीय चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, व्यापर विहार, गोल बाजार, सदर बाजार, सरकंडा, जरहाभाठा, तिफरा, सिरगिट्टी, दयालबंद, जूना बिलासपुर , गुरुनानक चौक, बुधवारी बाजार मुंगेली नका , उसलापुर आदि सभी व्यापारी संघठनो ने बिलासपुर बंद का समर्थन किया. अलावा, शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार, तिफरा फल सब्ज़ी मंडी, थोक कपडा व्यापारी संघ, श्रीराम क्लॉथ मार्किट, रमा मैग्नेटो मॉल, 36 सिटी मॉल, तारबाहर चौक, लिंक रोड, शिव टाल्कीस चौक, ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन, होसरि कपडा व्यापारी संघ, पेट्रोल पंप एसोसिएशन आदि ने भी बिलासपुर बंद के आव्हान को सहो बताते हुए इसका समर्थन किया सफल बनाने की अप्पील की.
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बंद की सफलता केंद्र और राज्य की सरकारों को स्पष्ट संकेत देगी कि बिलासपुर अंचल की इस मांग को अब और उपेक्षित नहीं किया जा सकता. समिति ने बिलासपुर से देश के दिशाओं में एक एक महानगर तक सीढ़ी उड़ान और किराया सीमित रखने की मांग की है.
आंदोलन मे सुदीप श्रीवास्तव, अटल श्रीवास्तव, माहेश्वरी,महेश दुबे, विजय पाण्डेय, रश्मि सिंह विधायक, संदीप दुबे अधिवक्ता हाई कोर्ट, मनोज श्रीवास, मनोज तिवारी, बद्री यादव, राघवेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह