November 20, 2024 |

Breaking News

खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जयंती एवं चिकित्सक सम्मेलन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ..

(Khabrilal24.com) खैरागढ़-छुईखदान-गंडई , छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जी का २१५वी जयंती संगीत कला की पावन धरा बर्फानी धाम राम मंदिर खैरागढ़ में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से सभापति विप्लव साहू जिला पंचायत राजनांदगांव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सी जी एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीलेश थावरे छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति रहे, कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि एवं डॉक्टर मैटी के तेल चित्र पर चंदन वंदन मालाअर्पण कर शुभारंभ किया गया ।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शास्त्र कहता है कि पहले सुख निरोगी काया है इसीलिए हम सभी लोगों को स्वास्थ्य पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए इस तारतम्य में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक गण अपने पद्धति के प्रति पूर्ण रूप से  समर्पण होकर चिकित्सा कार्य कर रहे हैं और फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर काउंट जी का आज हम जयंती  मना रहे हैं इन सब की तहे दिल से बधाई शुभकामनाएं देता हूं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति सतत अग्रसर होता रहे विकास करता रहे प्रचार प्रसार होता रहे और आम लोगों को इनका लाभ मिलता रहे सरकार को इस पर विशेष ध्यान देकर चिकित्सकों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे पूरे जोश के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक अपना कार्य सफलतापूर्वक कर सके।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजे जिला अध्यक्ष  साहू जी ने सबको बधाई देते हुए कहा कि मैं इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से परिचित हूं रिजल्ट बहुत ही अच्छा है मेरे घर परिवार में भी इनका उपयोग होता है वर्तमान सरकार से मैं चाहूंगा की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर विशेष ध्यान देने की रिसर्च डेवलपमेंट पर सरकार का रुख आपके तरफ हो जिससे यह चिकित्सा पद्धति एवं चिकित्सक गणों का मनोबल हमेशा ऊर्जावान बना रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर नीलेश ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में ग्रामीण स्तर से लेकर शहर तक इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति के चिकित्सक गण उपलब्ध है जो कि कम खर्चे में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाते हैं ।

जगह-जगह चिकित्सा शिविर लगते हैं मैं समस्त चिकित्सकों से आह्वान करता हूं कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं पूरे भारतवर्ष में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के लगभग 5 लाख  चिकित्सक कार्यरत है यह चिकित्सा पद्धति भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एवं सुप्रीम कोर्ट के अधीन विधि वत मान्यता प्राप्त चिकित्सा प्रणाली है हम सब का उद्देश्य सेवा कार्य है ।

कार्यक्रम का डॉ अशोक दुबे, डॉक्टर नीलेश थावरे, डॉ बी एल साहू, डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत, डॉक्टर डी आर सिन्हा, डॉक्टर बी देवांगन, डॉ भुनेश्वर, डॉक्टर दिनेश साहू, डॉ रवि पाटकर, डॉक्टर सुंदर वर्मा, डॉक्टर सुरेश बघेल, डॉ भगत राम सिन्हा, डॉक्टर पारस जांघेल, डॉ भुनेश्वर लिल्हारे, डॉक्टर खुमान साहू, डॉ शैलेंद्र वर्मा, डॉक्टर टिकेश्वर वर्मा, डॉक्टर राजकुमार साहू, डॉक्टर गुनु राम साहू, डॉक्टर भोलाराम, डॉक्टर उमाकांत, डॉ हरीश, डॉ अखिलेश नारायण, डॉक्टर पद्मिनी साहू, डाक्टर हलधर पटेल, डॉक्टर मुकेश यादव, डॉ एके शर्मा, डॉ नारायण साहू एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के चिकित्सक गण उपस्थित थे।

Khabri Lal 24
1
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH