पलारी मे भक्त माता कर्मा की 1008 वी जयँती धुमधाम से मनाया, निकाली शोभायात्रा
भक्त माता कर्मा जयंती ।।
KhabriLal24.Com बलौदा बाजार
पलारी मे भक्त माता कर्मा की 1008 वी जयँती धुमधाम से मनाया, निकाली शोभायात्रा
समाज में एकजुटता जरूरी तभी समाज आगे बढ़ेगा- विधायक संदीप साहू
पलारी। मँगलवार को नगर साहू संघ पलारी के तत्वावधान में भक्त माता कर्मा की 1008 वी जयंती ठाकुर देव चौक में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू, अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष रोहित साहू ,विशिष्ट अतिथि गनपत साहू अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र ,मनहरण साहू अध्यक्ष भवानीपुर परिक्षेत्र, सीताराम साहू अध्यक्ष रोहांसी परिक्षेत्र, मिथलेश साहू महिला उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पलारी, गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ पलारी शामिल हुए,
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की छाया चित्र में विधिवत पूजा अर्चना कर नगर में भक्त माता कर्मा के जयकारो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा भक्त माता कर्मा की स्तुतिगान किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई इस दौरान
मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू ने कहा कि हमारा साहू समाज एक विस्तृत समाज है हमे गर्व होना चाहिए कि हमारे कुल देवी भक्त शिरोमणी भक्त माता कर्मा है भक्त माता कर्मा का समूचा जीवन त्याग तपस्या और प्रभु की सेवा करना रहा है,हमे उनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज के लोगों में एकजुटता के साथ रहकर आपस मे सबका सहयोग करना है किसी भी स्वजातीय बंधु के परिवार में कोई समस्या उत्पन्न होने पर उसका सहयोग कर उसकी परेशानी को दूर करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है तभी हमारा समाज पूर्णरूपेण संगठित समाज के श्रेणी में आएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोहित साहू ने कहा की भक्त माता कर्मा ने अपने भक्ति के बल पर भगवान को अपने भक्ति की डोर में बंधकर भक्ति भाव का परिचय दिया हमे भी अपने अंदर भक्ति भाव जागृत करने की जरूरत है।
नगर साहू संघ अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा की हमारे साहू समाज ने अपने आदर्शों और अपने रीति रिवाजों से अन्य समाज को भी सिख दिया है। हमारे समाज के लोगो ने नई नई परंपरा का निर्वहन समाज हित के लिए किया है। परिचय सम्मेलन,आदर्श विवाह,सामाजिक जन जागरूकता जैसे अनेकों योगदान दिया है। हमारे पूर्वजों की सामाजिक सभ्यता और संस्कृति को हमे अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को गनपत साहू सीताराम साहू मिथलेश साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ऋषि साहू व आभार प्रदर्शन नगर सचिव सोहन साहू ने किया।अंत में प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर श्रीमती तारादेवी साहू ,मोनू महेंद्र साहू,देवेंद्र साहू,अर्जुन साहू, केशव साहू ,जगदीश साहू, हेमंत साहू ,मुकेश साहू, पुनीत साहू, डा.हेमंत साहू, सोमनाथ साहू, मंतराम साहू ,नागेश साहू ,दुलेचंद साहू,अरुण साहू ,बसंत साहू, संतराम साहू, ओसराम साहू, नगर साहू संघ संरक्षक बृजमोहन साहू, उपाध्यक्ष मुंशी साहू, महिला उपाध्यक्ष कुंती साहू, सचिव सोहन साहू, कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहू ,सहसचिव तोषण साहू,मिडिया प्रभारी यमलोक साहू, अंकेक्षक पीलाराम साहू ,श्रीमति सरिता साहू ,अनिता साहू, शशि साहू, स्वाति साहू, लखन साहू, दौलत साहू, बहुर सिह साहू, साधराम साहू, श्याम सुंदर साहू, फूलचंद साहू, जीवन साहू, जय कुमार साहू, मोनिका रूखमणी, सुखनिया, नीरा,पार्वती,इन्दू, लक्ष्मीनारायण, मन्नू ,प्रेमलाल, जयलाल ,संतोष, खिलावन, देवप्रसाद, वेदराम, नागेश, महेंद्र, खिलेश्वर, गुणितराम, दयालुराम, ईश्वर, सुखराम, अरुण, नंदू ,भीम, पुरन ,राधे ,रविशंकर, गुरुदत्त, मंगलू ,कन्हैया, राधेचरण, मुरली, राजेश ,अमन, खोमेश, शिवदयाल, मनहरण, लक्ष्मीकांत, खेमराज ,सुरेश, मोहित, कार्तिक, सुखदेव सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।