पलारी मे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए काँग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया
केन्द्र मे सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना एक लाख और 30 लाख लोगों को नौकरी देगी
पलारी.मँगलवार को कसडोल विधानसभा के पलारी में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था कार्यक्रम में जांजगीर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.शिवकुमार डहरिया व क्षेत्र के विधायक सँदीप साहू शामिल हुए। इस अवसर पर काँग्रेस प्रत्याशी डॉ.डहरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने आप को प्रत्याशी समझकर इस चुनावी यज्ञ में पूर्ण आहुति दे।एक एक कार्यकर्ता का सहयोग देश में सुशासन लाने महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा, डॉक्टर डहरिया ने कहा कि आपने क्षेत्र में काँग्रेस का विधायक चुना है अब साँसद भी चुनिए ताकि दो पहिए मिलकर क्षेत्र में विकास कार्य को गति मिल सके, उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र में काँग्रेस की सरकार बनने पर नारी न्याय योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रूपये सालाना दिया जाएगा साथ बेरोजगारों के लिए रिक्त 30 लाख पद भरे जाएँगे।उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब से भाजपा आई है देश में झुठ और भ्रम फैलाया है,भाजपा ने हर बैँक खाते मे 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा कर सरकार मे आए थे उनका सब वायदा झुठा निकला ऊपर से बढती महगांई और बेरोजगारी से लोग आज त्रस्त है।
विधायक सँदीप साहू ने कहा कि जिस तरह आपने मुझे अपना सेवक चुना है उसी तरह डॉक्टर शिव डहरिया को आशीर्वाद देकर साँसद चुने ताकि क्षेत्र तरक्की हो डॉक्टर पहले भी इस क्षेत्र के विधायक बने हैं और लोगो के सुख दुख मे आते जाते रहे तथा मँत्री बनने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ो की सौगातें दी है ऐसे व्यक्ति को अपना सेवक बनाए / न कि उसे चुने जो आपका वोट लेकर साँसद बन गया और पाँच साल तक अपनी शक्ल तक नही दिखाए ।।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जनपद अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा, ज़िला पंचायत सदस्य सुश्री सुमित्रा घृतलहरे, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुर्रे, सुकालूराम यदु ने भी सँबोधित किया।
इस अवसर पर जिला महामँत्री गोपी साहू, प्रवक्ता अयाज अहमद फारूकी, ओमप्रकाश खूंटे जिला उपाध्यक्ष रोहीत साहू, अश्वनी वर्मा, गणेश शँकर जायसवाल, मनीष चन्द्राकर, उलेख साहू,अमृत साहू,रज्जाक खान, यमलोक साहू, बिसौहा गायकवाड़, राधेश्याम बँदे,झड़ीराम कनौजे,पार्षद पुष्पा बँजारे, सेवती धीवर, महेश्वरी कुर्रे, राम ध्रुव,चित्रागँद, प्रेम साहू,सुखदास बँजारे,काशी घृतलहरे, गिरवर वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।