(khabrilal24.com) रायपुर, छत्तीसगढ़ । प्रधानमंत्री द्वारा मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ व राजस्थान का नाम लेना निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर अशांति फैलाने के लिए साजिश रच रही है, भारतीय जनता पार्टी के कोई भी नेता नहीं चाहते कि देश में शांति व्यवस्था हो।
सुजीत घिदौड़े ने कहा कि – आखिर मोदी जी चाहते क्या है? प्रधानमंत्री पद से PM मोदी को अब इस्तीफा दे देना चाहिए : प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी भी तोड़े तो सुप्रीम कोर्ट के फटकार लगने के बाद, सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो अदालत को दखलअंदाजी करना पड़ेगा। यह शर्म की बात है कि मणिपुर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री और राज्य गृह मंत्री तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देश के शहंशाह सूट बूट वाले प्रधानमंत्री जी को अपनी मन की बात ना करते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री घिदौड़े ने कहा कि देश चलाने की काबलियत मोदी जी मे नही है – देश चलाने की काबिलियत इस प्रधानमंत्री में किसी प्रकार की नहीं जो अपने देश को सुलगते देखते हुए भी हिंसा होते हुए भी डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की हत्या होते हुए आंख बंद करके देखते हुए 50,000 से ज्यादा लोगों को बेघर हो जाना और 79 दिनों तक खामोश रहना और जब बोलते भी हैं तो सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद ।
PM मोदी जब अपनी चुप्पी मणिपुर पर तोड़े तो उसमें भी छत्तीसगढ़, राजस्थान का नाम लेना मणिपुर के साथ जोड़ना यह प्रधानमंत्री के द्वारा बोले गए शब्दों में जानबूझकर शांतिप्रिय राज्य छत्तीसगढ़ व राजस्थान को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।उन्होंने कहा कि – मीडिया के सामने झूठ बोलना, जनता को गुमराह करना, अपने ही मन की बात कह जाना, यह प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।
श्री घिदौड़े ने आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या इतने दिनों तक अगर किसी राज्य में जहां कांग्रेस की सत्ता है ,कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस की सरकार है, उस राज्य में ऐसी घटना घटी होती तो प्रधानमंत्री जी चुप रहते ? नहीं रहते क्योंकि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार है, जिसके चलते मोदी जी खामोश है और इस परिस्थिति के लिए भी जिम्मेदार हैं ।
मणिपुर की घटना से भारत के प्रत्येक नारी का चीर-हरण हुआ है : महिलाओं के साथ अभद्रता होती है ,बलात्कार होते हैं और वीडियो बनाते हुए नग्न कर घुमाया जाता है, यह केवल पीड़ित महिला का ही अपमान नहीं हुआ है बल्कि भारत के प्रत्येक नारी का चीर-हरण हुआ है, भारत देश की संस्कृति सभ्यता और मानवता भी विश्व के सामने नग्न हुई है। इस घटनाक्रम के लिए मैं केंद्र सरकार को दोषी मानता हूँ, केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , गृह मंत्री अमित शाह जी और मणिपुर के मुख्यमंत्री जी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।