पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर से सरकार – पीसीसी मीडिया पैनलिस्ट सुजीत घिदौडे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर जनता ने अपने जननेता चुने जाने का सही फैसला का इंतजार 3 दिसंबर को कर रहे है।
(khabrilal24.com) राजधानी ,छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर जनता ने अपने जननेता चुने जाने का सही फैसला का इंतजार 3 दिसंबर को कर रहे है।
2018 की तरह 2023 में भी छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण में 7 नवंबर को सूबे के नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी और 17 नवंबर को दूसरे फेज में 70 सीटों पर मतदान हुआ था.
पीसीसी मीडिया पैनलिस्ट श्री सुजीत घिदौड़े ने दावा करते हुए कहा – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को जनता ने जनआशीर्वाद के रूप में 2018 के चुनाव में 68 सीटो के साथ बहुमत देकर सत्ता में कांग्रेस को लायी और सरकार बनाये और उपचुनावों में कांग्रेस को बढ़त मिलते हुए 71 सीटों के साथ 5 साल तक जनता की सेवा किए.
पीसीसी मीडिया पैनलिस्ट श्री घिदौड़े ने कहा कि – इस बार भी 3 दिसंबर 2023 को जनता ने अपने आशीर्वाद देकर छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा करने वाले, किसानों के प्रति समर्पित , आदिवासियों और महिलाओं को उनके अधिकार देने और युवाओं को मजबूत बनाने वाली कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता ने बहुमत देकर कांग्रेस पार्टी की सरकार 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के साथ पुख्ता तौर पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि 3 दिसंबर यानी रविवार को सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. इसके बाद 8.30 बजे से EVM की काउंटिंग की जाएगी. रिजल्ट इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप पर देख सकते हैं.