छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर ने उप निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार करने पंजीयक अधिकारी किए नियुक्त..
(khabrilal24.com) बेमेतरा I छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत में रिक्त पदों के उप निर्वाचन कराये जाने हेतु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिले में 01 जनपद पंचायत सदस्य, 08 सरपंच एवं 12 पंच के पद रिक्त है तथा नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 06 में पार्षद का पद रिक्त है.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा द्वारा नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 06 की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेमेतरा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है.
छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सामान्य निर्वाचन के निर्वाचक नामावली को वार्डवार विभाजित करने हेतु आधार पत्रक तैयार करायेंगे तथा ग्राम पंचायतवार पीडीएफ 03 अप्रैल 2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 10 अप्रैल 2023 को किया जाकर 17 अप्रैल 2023 तक दोपहर 03 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त की जावेगी। इसमें वही मतदाता निर्धारित प्रपत्र क,ख,ग में दावा आपत्ति कर सकते है जिनका नाम सामान्य निर्वाचन के मतदाता सूची में शामिल हो। 18 वर्ष के नये मतदाताओं को पहले सामान्य निर्वाचन की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना होगा.