(khabrilal24.com) रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में दी केरला स्टोरी फ़िल्म का पोस्टर जलाकर विरोध किया गया । अभिषेक कसार ने कहा की ये फ़िल्म बनाने का मक़सद पूरी तरह से एक विशेष समुदाय को टारगेट कर डर का माहौल बनाना है जिससे इस देश की शांति और एकता को ख़तरा है।
इस विवादित फ़िल्म के विवरण में पहले इसे 32000 लड़कियों की कहानी बताया फिर इसे बदलकर 3 लड़कियों की कहानी कर दिया गया जो की यह बतलाता है कि ये कहानी झूठी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने इस झूठी नफ़रती फ़िल्म का प्रचार किया उनसे हमारा सवाल है की पिछले 5 सालों में गुजरात से 40 हज़ार महिलायें कहाँ ग़ायब हुई इस पर जवाब चाहिए।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रुचिर दुबे, ज़िला महासचिव शदाद ख़ान, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज़ ख़ान, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश कृपाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव रमीज़ रज़ा, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव प्रवेश नसरे, NSUI ज़िला उपाध्यक्ष तारीक ख़ान, उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक, आवेश ख़ान,अर्जुन, यश, शुभम आदि उपस्थित थे।