Khabrilal24.Com बलौदा बाजार/लवन
बसपा की मांग पूरी भूख हड़ताल हुआ खत्म
आखिरकार तीन दिनों के कड़े संघर्ष से बिना खाए पिए बैठे हुए लोगो के जान पर जब बात बन आई और तबियत जब खराब होते दिखा तो लवन तहसीलदार और लवन सीएमओ ने पहलकर करके बहुजन समाज पार्टी विधानसभा ईकाई कसडोल के भूख हड़ताल करने वाले इंजीनियर रवि रविन्द्र(अध्यक्ष बसपा कसडोल), प्रहलाद साहू(जिला उपाध्यक्ष), और आदिवासी नेता अशोक ठाकुर(जिला सचिव)को अपने हाथों से जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म किया गया है और इनकी मांग को पूरा किया गया पिछले तीन दिनों से सड़क के किनारे भूख प्यास में तपस्या करते हुए ये मांग की भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की और डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की नई मूर्ति की मांग को पूरा करते हुए आंदोलनकारियों के आंदोलन को खत्म कराए गया और जल्द ही परिषद की बैठक में इस मांग को रखकर पूरा किया जाएगा ऐसी सहमती भूख हड़ताल करने वालो और तहसीलदार और सीएमओ के बीच सहमति ऊपर के उच्चपदाधिकारि लोगो के परामर्श से समझौता कराया गया और शाम रात तक इंजीनियर रवि रविन्द्र, प्रहलाद साहू, अशोक ठाकुर जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे तीनो की तबियत बिगड़ी हुई है और अशोक ठाकुर जी की हालत नाजुक नजर आ रही है और अभी तक अस्पताल में भर्ती है।
भूख हड़ताल में मांग पूरा कराने के लिए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एड राजकुमार पात्रे, एड नकुल बांधे जी, डॉ डी डी बार्तांशी जी, डॉ नोहर भारद्वाज जी, बरातू बंजारे, आजेश कठोत्रे, बंशी लाल कठोत्रे, महहेतर चेलक, संतोष बंजारे, कांशीराम रात्रे, अश्वनी सोनवानी, नंद कुमार डहरिया, विश्राम पटेल, सूरजमल मिरी, गोरेलाल लहरे, उतरा शंडे, परशु कोशले, भवानी गायकवाड व बहुत से साथियों की उपस्तिथि रही