khabrilal24.com बीजापुर, छ.ग. । भैरमगढ़ जिले में एक आदिवासी युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने धमकी देने के मामले में पुलिस ने रविवार को भाजपा नेता और युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
1 जुलाई से लागू नई भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं सहित आदिवासी उत्पीड़न अधिनियम के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। अजय सिंह को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश करने के बाद अजमानतीय अपराध होने के कारण जेल भेज दिया गया। 16 जुलाई को बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के छोटे भाई दिनेश चंद्रकार को जातिवाद गाली-गलौज देते हुए जान से मारने और क्रेसर प्लांट मे रखी मशीनों को जला देने की धमकी दी, जिसकी शिकायत भैरमगढ़ थाने में 24 जुलाई को की गई , बता दें कि 2 दिन पूर्व ही सर्व आदिवासी समाज ने अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, वही क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय सिंह के खिलाफ हल्ला बोलते हुए गम्भीर आरोप लगाये थे, इस मामले को लेकर एफआईआर होने के बाद पुलिस की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।
शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को डराने- धमकाने और अमर्यादित भाषा सहित कई गम्भीर आरोप , बतादें कि अजय सिंह के खिलाफ शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को डराने धमकाने और अमर्यादित भाषा सहित कई गम्भीर आरोप है। जिसे लेकर सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अजय सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की थी , हाल ही में तत्कालीन बीजापुर कलेक्टर के साथ फ़ोन पर तिखी बहस का ऑडियो भी वायरल जमकर हुआ था।