बहुजन समाज पार्टी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
मूर्ति तोड़ने पर गरमाई बसपा
- काशी घृतलहरे बलौदा बाजार लवन
बसपा का अम्बेडकर कि मूर्ति के लिए भूख हड़ताल जारी
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई कसडोल के तत्वधान में बाबा साहब अम्बेडकर जी और डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी की मूर्तियों को नगर पंचायत लवन में असामाजिक तत्वों के द्वारा जातिगत संकीर्ण मानसिकता के तहत तोड़ा गया था और टूटने के एक महीने तक शासन प्रशासन में बैठे हुए लोगो के द्वारा नजर अंदाज किया गया ना ही पुलिस विभाग के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया है और ना ही तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर के द्वारा कोई कमेटी बनाया गया है जिससे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्तागड़ में नाराजगी जाहिर करते आ रहे और बहुत दिनों से नई मूर्ति की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन के लोगो के द्वारा कोई भी पहल नहीं किया गया जिसके खिलाफ नई मूर्ति की मांग के लिए इंजीनियर रवि रविन्द्र, प्रहलाद साहू, अशोक ठाकुर (आदिवासी नेता) के द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किया जा रहा है जिसमे इन,
तीनो के द्वारा अन्न के साथ साथ पानी का भी त्याग किया गया है और ये लोग पिछले दो दिन से लवन के तहसील चौक पर सड़क किनारे नीला झण्डा लेकर इस उम्मीद में कि शासन प्रशासन के लोग इनकी जायज मांग को पूरा करने का काम करेंगे इन तीनो लोगो के समर्थन में पूरा कसडोल की कमेटी और सभी कार्यकर्ता साथी लगे हुए हैं और इनके समर्थन में आज पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध , प्रदेश सचिव संतोष देवांगन , जोन प्रभारी संतोष यादव का आगमन इनके समर्थन नगर पंचायत लवन पहुंचे है और ये आंदोलन आगे चलता है तो फिर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन,
के द्वारा इस आंदोलन की बागडोर संभालने की बात चल रही है जिनके साथ पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर के द्वारा इस मुद्दे पर कलेक्टर को घेरने की तैयारी चल रही है ऐसा लोगो से सुनने को मिला है ऐसा लग रहा है कि अगर मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो फिर यह मुद्दा करो या मरो की स्तिथि में आ जाएगी क्योंकि बहुजन समाज पार्टी वाले मानने को तैयार ही नहीं है और नई मूर्ति की मांग के लिए आगे की पहल के लिए अंदर ही अंदर बड़े भीड़ की तैयारी कर रही है और प्रशासन को घेरने का काम किया जाएगा ऐसा लग रहा है
अभी कार्यक्रम में नकुल बांधे जी डॉ नोहर भारद्वाज, बरातू बंजारे, अश्वनी सोनवानी, उतरा सांडे, भवानी गायकवाड, बंशी कठोत्रे, नंद कुमार डहरिया, संतोष बंजारे, खोलबहरा टंडन, डॉक्टर डी डी बर्तमशी, महहेतर चेलक, मनहरण गायकवाड, सुंदर लाल गायकवाड, राजकुमार डहरिया, ललित बंजारे, ढालेंद्र डहरिया, गानेश केवट सहित बहुत से कार्यकर्ता भूख हड़ताल में शामिल हुए।