http://khabrilal24.comछत्तीसगढ़, आरंग । देश मे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई 2024 को होने वाली है ऐसे में पुलिस विभाग ने कलेक्टर के आदेश पर सभी वाहनों की चेकिंग के लिए जगह जगह चेक पोस्ट बनाये हुए है.
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ उक्त कार्यवाही में, टीआई आरंग, सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.