November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर
Trending

नवा रायपुर सरपंच संघ के पदाधिकारियों से NRANVP के CEO ने नही किये मुलाकात, जनप्रतिनिधि हुए नाराज…

(Khabrilal24.com) रायपुर, नवा रायपुर सरपंच संघ के जनप्रतिनिधियों ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के CEO से मिलने उनके दफ्तर ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए थे, परन्तु सीईओ ने जनप्रतिनिधियों से मिलने के बजाय दूसरे लोगो से मुलाकात कर विभागीय बैठक लेने चली गई जिससे जनप्रतिनिधियों को अपमानित महसुस हुआ और वे उनके दफ्तर से निकल आए।

जानिए पूरा मामला क्या है…

बता दे कि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के वर्तमान सीईओ श्रीमती किरण कौशल से उनके पदभार लेने के बाद से लगातार पत्र के माध्यम से नवा रायपुर सरपंच संघ की ओर से ग्राम पंचायतों में व्याप्त समस्याओं के समाधान व निर्माण कार्यों, किसानों एवं जनता से जुड़े हुए मुख्य विषय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत करने पत्र लिखा था किन्तु अधिकारी द्वारा अपनी उपस्थिति में एक बार भी बैठक नही लिया गया जिससे पंचायतों की समस्या पंचायत में ही रह गई।

सरपंच संघ के पदाधिकारियो ने आज फिरसे मुलाकात करने दफ्तर गए और मिलने के लिए इंतजार किए परन्तु सीईओ ने मिलने के जगह विभागीय बैठक लेने चली गई जिसके बाद नाराज जनप्रतिनिधियों ने 5 दिन के भीतर सरपंच संघ की बैठक बुलाने के लिए पत्र लिखा है, बैठक नही होने की स्थिति में इस बार सरपंच संघ द्वारा 6वे दिन NRANVP भवन परिसर में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

सरपंच संघ अध्यक्ष ने कहा- नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौड़े ने कहा है कि NRANVP द्वारा क्षेत्र में लगातार मनमानी किया जा रहा है तथा वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बार बार अपमानित कर रहे है। जनप्रतिनिधियों को घण्टो इंतजार करवाने के बाद भी अधिकारी नही मिलते, सरपंच जो है स्थानीय मुद्दा और मूलभूत समस्याओं को लेकर NRANVP के दफ्तर के चक्कर लगाते रहते है। इसके बाद भी जब समस्याओं को सुनने ,एक जनप्रतिनिधि की बात या उनसे मुलाकात न करे तो यह अपमान जनप्रतिनिधियों की नही बल्कि नवा रायपुर के प्रभावित किसानों और यहाँ के मूलनिवासियों का अपमान है।

उन्होंने कहा है NRANVP के अधिकारियों द्वारा बड़े उद्योगपति, व्यापारी और नेता मंत्रियों के रिश्तेदारों से मुलाकात करने उनके साथ चाय नास्ता करने के लिए पर्याप्त समय होती है, परंतु मूलनिवासी आम जनों की समस्या सुनने के लिए NRANVP प्रशासन की कान बहरे हो जाते है।

इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रामधीन यादव कुररु,अमरीका सहदेव कोसरिया भेलवाडीह, सलमा प्यारे खान तेंदुआ, भुनेश्वरी धनेश्वर बंजारे कुहेरा, संतोष साहू चेरिया, पुष्पा भुनेश्वर यादव नवागांव(खुटेरी), रेणु दौलत टण्डन सेंध, तारणी गोविंद साहू पलौद्, पार्वती जांगड़े परसदा, मनोज मिश्रा पचेड़ा, अंजू गेंदलाल कुर्रे झांकी, कौशिल्या घृतलहरे तूता, सीमा रहिस बांदे बड़ौदा उपस्थित रहे।

Khabri Lal 24
1
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH