(Khabrilal24.com) देश, खेल GT V/s CSK के साथ IPL की हुए शुरुआत 200 के स्ट्राइक रेट से बनाया रन पूर्व कप्तान, भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अहमदाबाद में शुक्रवार को धमाल मचा दिया. उन्होंने आईपीएल-2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 179 रन का लक्ष्य मिला गुजरात को, दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं. उनकी खासियत कई हैं- कप्तानी, बल्लेबाजी और चीते की फुर्ती जैसी विकेटकीपिंग. धोनी भले ही 41 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी कमाल ही है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल-2023 के शुरुआती मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में टॉस जीता और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 92 रन बनाए. उनके अलावा नंबर-3 पर उतरे मोईन अली ने 17 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 23 रन बनाए.
जलवा गुजरात के गेंदबाजों का
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. पेसर मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और स्पिनर राशिद खान को 2-2 विकेट मिले. कप्तान हार्दिक पांड्या महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 28 रन लुटाए. वह कोई सफलता भी हासिल नहीं कर पाए. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया।