(khabarilal24.com) कांकेर। छत्तीसगढ़ की कांकेर सीट से लोकसभा सांसद रह चुके सोहन पोटाई का गुरुवार सुबह निधन हो गया। सोहन पोटाई छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी थे जिनके नेतृत्व में समाज को एक नई दिशा मिली. वह लंबे समय से कैंसर के बीमारी से जंग लड़ रहे थे. पूर्व सांसद पोटाई ने गुरुवार सुबह माहुरबंधपारा स्थित अपने पैतृक निवास में अंतिम सांस ली है उनके निधन से आदिवासी समाज और प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर पैदा हो गई है।
चार बार कांकेर लोकसभा सीट का किया प्रतिनिधित्व सोहन पोटाई कांकेर लोकसभा सीट से 4 बार सांसद रहे. 29 अप्रैल 1958 को जन्में सोहन पोटाई ने साल 1998 में चुनाव मैदान में कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा को पराजित कर पहली बार भाजपा की झोली में सीट डाली। परन्तु केंद्र में सरकार गिरने और फिर से चुनाव होने के कारण एक साल ही सांसद रह सके। इसके बाद साल 1999 में छबिला अरविंद नेताम को पराजित किया।2004 में सोहन पोटाई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही गंगा पोटाई ठाकुर को पराजित कर तीसरी बार जीत दर्ज की थी। फिर साल 2009 में कांग्रेस की फूलोदेवी नेताम को शिकस्त दी थी।
जून 2016 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद वे सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. पोटाई ने समाज शास्त्र से एमए तक शिक्षा ग्रहण की थी. उनकी पत्नी का नाम मिनी पोटाई है. उनकी एक बेटी और एक बेटा है.