November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़राजनीतिशिक्षा
Trending

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में अध्ययनरत लॉ के विद्यार्थियों ने ।

मनमर्जी तरीके से लॉ के शुल्क में वृद्धि करने से नाराज विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर ।

khabrilal24.com रायपुर ।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित शासकीय योगानंद छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने सरकार के विरुद्ध शासन द्वारा मनमर्जी शुल्क बढ़ाने के आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में विद्यार्थियों ने राज्यपालसे सवाल करते हुए जवाब भी मांग है, LLB और LLM के विद्यार्थियों ने सवाल किया है कि – हम निम्नलिखित कुछ प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं:

1] क्या किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान के पास 100% तक और उससे अधिक फीस बढ़ाने की शक्ति और अधिकार है?

2] यदि उनके पास फीस बढ़ाने का अधिकार है, तो कानूनी प्रक्रिया क्या है?

3] क्या ये बदलाव नए प्रवेश लेने वाले छात्रों पर लागू होने चाहिए या पुराने छात्रों पर भी?

उपरोक्त सवालों के साथ शासकीय योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के LLB और LLM के विद्यार्थियों ने राज्यपाल से इस शुल्क वृद्धि को लेकर सम्बंधित व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही करते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग के साथ ज्ञापन दिया है।

विद्यर्थियों ने लिखा है कि : यह एक शासकीय कॉलेज है, और हम [इस कॉलेज के छात्र) कमजोर परिवारों से हैं, इसलिए हम इसका खर्च वहन नहीं कर सकते, अतः हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH