November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़शिक्षा
Trending

छत्तीसगढ़ कॉलेज में लॉ की फीस दोगुनी, विरोध में छात्रों ने मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में लॉ की फीस में दोहरे बढ़ोतरी करने से विद्यार्थियों में रोष उत्पन्न हो गया है, मुख्यमंत्री साय के नाम विद्यार्थियों ने CM निवास के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।

khabrilal24.com रायपुर । राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में लॉ विभाग एलएलबी तीसरे और पांचवे सेमेस्टर और एलएलएम के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों नवीनीकरण के नाम पर लॉ की फीस बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। इसे लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने भारी प्रदर्शन किया था और आज विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों ने कहा कि प्रवेश के समय फीस 27 सौ रुपए थी जिसे बढ़ाकर नवीनीकरण के नाम पर 5,440 रुपए कर दिया गया है। वर्तमान में बढ़ाए गए फीस को रद्द कर पुरानी फीस को लागू किया जाए।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में बड़ी संख्या में विधि के विद्यार्थी कॉलेज में जुटे। वे फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन करने लगे। विद्यार्थी जमीन में भी बैठ गए। उनका कहना था कि नवीनीकरण के नाम पर 5,440 रुपए फीस लिया जाना बिल्कुल गलत है। उनका कहना था कि यदि विभाग के पास पैसा नहीं था तो नवीन विषय के संचालन के संबंध में अनुमति क्यों ली गई। अब इसकी भरपाई छात्रों से की जा रही है। बताया गया कि एलएलबी तीसरे सेमेस्टर और पांचवें सेमेस्टर और एलएलएम तीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट से फीस 5,440 रुपए लिया जा रहा है। इसी का छात्र-छात्राओं ने विरोध किया।

महाविद्यालय प्रबंधन के साथ छात्रों का प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुआ। इसमें महाविद्यालय प्रबंधन ने केवल एलएलबी का तीसरे और पांचवे सेमेस्टर 1300 रुपए फीस कम करने का निर्णय लिया। इसके बाद भी साथ छात्रों ने नहीं माना और आगामी 27 अगस्त को एक बार आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस आंदोलन में एलएलबी के साथ-साथ एलएलएम के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH