November 20, 2024 |

Breaking News

जीवन शैलीरायपुर
Trending

नया रायपुर में गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्मित मकानों और फ्लैट पर रहने वाले लोग है परेशान !

CGHB और NRDA के कार्यों से स्थानीय निवासियों परेशान

khabrlilal24.com नया रायपुर । छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के द्वारा प्रदेश भर में लाखों मकान बनाया गया है जिसमे से नया रायपुर भी अछूता नही रहा है । वर्तमान में नया रायपुर प्रदेश और देश की नजरों में है कुछ एक नेता मंत्री ने भी हाल ही में नया रायपुर में बने 5 एकड़ के मंत्री बंगला में निवास करने लगे है । वही पास में ही बने सेक्टर 27 में नीवस करने वाले लोग CGHB के द्वारा निर्मित फ्लैट और मकानों की बदहाल अवस्था मे रहने को मजबूर है।

नया रायपुर में निवासरत लोग सफाई और रख रखाव पर NRDA और आवास पर्यावास, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल को अनेकों बार जनसमस्याओं पर पत्राचार कर चुके है , हाल ही में हुए थोड़े से बारिश में नया रायपुर के चौक चौराहा तालाब के रूप में तब्दील हो जाते है तो कही नालियों की सफाई नही होने से गटर के पानी सड़कों पर आ जाते है जिससे रहवासियों का जीना हराम हो गया है।

प्रदेश में डेंगू मलेरिया के कई मरीज मिल रहे है – ऐसे स्थिति में नया रायपुर के स्मार्ट सिटी के सड़को और आवासीय परिसरों में जलभराव और सफाई नही होने से आम जन जीवन मे प्रभाव तो पड़ ही रहा है साथ मे आवासीय परिसर में पानी भरे होने के कारण कीड़े मकोड़ों के साथ साथ डेंगू डारिया और मलेरिया होने का खतरा भी पनप रहा है ।

समय पर कचरा नही उठाने से हो रहा है गंदगी और परिसर में फैल रहे है बदबूदार दुर्गंध से लोग हो रहे परेशान। सफाई की व्यवस्था अच्छी नही होने के कारण कूड़ेदान में रखे कचरे सड़कर बदबू फैल रहे है वही आवारा मवेशियों द्वारा भोजन के लिए कचरे के डस्टबीन से खाना तलाशते हुए कचरो को फैला देने से सड़क और आस पास में गंदगी पसरी हुई है ।

CGHB और NRDA अपनी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए – स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है कि किसी भी समस्या का शिकायत करने पर तुरंत समाधान नही करते विभाग और अधिकारियों द्वारा गोल मोल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते है ।

नया रायपुर सेक्टर 27 के एक स्थानीय निवासी वरिष्ठ महिला ने अपनी पीड़ा  http://khabrilal24.com को लिखकर भेजी है, उन्होंने लिखा है कि – नया रायपुर सेक्टर 27 के बिल्डिंग की मीटर रूम की हालत नया रायपुर में धीरे -धीरे बसावट तो बढ़ रही है. मगर व्यवस्था के नाम पर सब कुछ अस्त व्यस्त है..सभी प्रकोष्ठ भवनों के मीटर रूम खुले. पड़े हैं..जिसके कारण कई बार जानवर तो घुसते ही हैँ बच्चे भी खेल 2 में घुस जाते हैं. बरसात में पानी भर जाता है. तो पूरे बिल्डिंग की लाइटें. लिफ्ट बंद हो जाती है..मीटर रूम की अव्यवस्था के कारण निवासियों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सम्बन्धित अधिकारियों को / कर्मचारियों को फोन करने पर फोन नहीं उठाते, लगता नहीं की हम स्मार्ट सिटी नया रायपुर में रहते हैं ।

सेक्टर 27 ब्लॉक 23 के नीचे स्थित मीटर रूम का ख़स्ताहाल

Khabri Lal 24
1
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH