khabrilal24.com नया रायपुर। प्रदेश की नई राजधानी इन दिनों चोरो का गढ़ बनता जा रहा है, आय दिन नया रायपुर मे चोरी की घटनाओ ने आतंक मंचा रखा है स्थानीय लोग चोरो की डर से अपना मकान सूना नहीं छोड़ रहे है उन्हें डर है की एक पल भी मकान खाली रहा तो चोर धावा बोल देंगे।
चोरी बढ़ने का मुख्य कारण अवैध कबाड़ियों का संचालन – स्थानीय लोगों का कहना है की नया रायपुर क्षेत्र मे अवैध रूप से कबाड़ी का संचालन गांव गांव मे हो रहा था, जिसके चलते छोटे बच्चों से लेकर व्यस्क महिला एवं पुरुष कबाड़ बीनने का काम करते है और यही से चोरी की घटनाओ मे इजाफा हो रहा हैं इसके बन्द होने से चोरी रुकने की सम्भवना जरूर होगी।
शुक्रवार दोपहर 12 नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने प्रशासन ने कमर कसकर अवैध रूप से संचालित होने वाले कबाड़ी की दुकानों पर अपना बुलडोजर चलाकर खाली करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है अवैध कबाड़ी दुकानों को हाटाने की कार्यवाही नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री सौरभ कुमार (IAS ) के आदेश में की गई।
नवागांव सेक्टर 28 , कुहेरा, पलौद सहित 8 अवैध कबाड़ी की दुकानों में प्रशासन का धावा – नया रायपुर में अवैध रूप से संचालित 8 कबाड़ी दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया, कबाड़ी की अवैध दुकानों ने नया रायपुर में चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का आरोप लगता रहा है जिसे प्रशासन ने आज तोड़कर खाली करवा लिया।
अवैध कब्जाधारी लगाते रहें नेता मंत्री को फ़ोन, उधर प्रशासन ने कर दिया अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही – लगातार नया रायपुर में चोरी की घटनाओ में हो रही है वृद्धि, चोरी की सामानो को ज़्यदातर इन्ही कबाड़ीयों में चोरो द्वारा बेच दिया जाता था और रोज अनेको चोर गिरोह द्वारा रोज प्रशासन को चुना लगाते थे. इस दौरान पुलिस बल के साथ, तहसीलदार, पटवारी, और प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहें, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही देख अन्य अतिक्रमण कारियों में ह्ड़कंप मंच गया और वे इधर उधर नेता मंत्री को फोन करते दिखे।
पंचायत भवन और स्कूल मे लगे बोर पंप भी चोरो ने चपत कर गए – सरपंच श्री सुजीत घिदौड़े ने बताया की कबाड़ी को लेकर वे लगातार पत्रचार कर रहे थे और स्थानीय राखी थाना में चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने पूर्व में अनेको बार शिकायत दर्ज करवायी गई । पंचायत में बोर पम्प की चोरी की सूचना भी थाने में लिखकर शिकायत दर्ज कराया गया, उन्होने खबरीलाल24 की टीम को बताया की अवैध कबाड़ी संचालकों को बेदखली नोटिस भेजे थे, उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण किए गए शासकीय समुदायिक भावनो को सामाजिक कार्यक्रम एवं सामजिक उत्थान हेतु समाज को दिया गया है, जिसमे स्थानीय लोगों द्वारा निजी लाभ के चलते आपसी समझौता कर कबाड़ी संचालित कर रहे थे, जिन्हे पंचायत की तरफ से हाल ही मे अंतिम नोटिस के रूप मे बेदखल नोटिस भेजा गया और नियमानुसार बेदखली की कार्यवाही करते हुए 2 में से 1 कबाड़ी की दुकान सरपंच ने महीने भर पहले बन्द करवा दिए थे जिसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार को बाकी बचे कबाड़ियों पर कार्यवाही किया।
चोरो ने करोड़ा रूपये का आर्थिक नुकसान NRDA और CGHB को पहुँचाया – नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को करोड़ो रूपये की राशि का आर्थिक नुकसान चोरो ने काबड़ियों के द्वारा लगाई है, इतना नुकसान होने पर स्मार्ट सिटी के रख-रखाव पर सवाल उठना लाजमी है, CGHB और NRDA के द्वारा सेक्टर निर्माण के लिए मेन होल और बिजली केबल विस्तार के लिए चैम्बर युक्त ढक्कन लगाया गया था जो आज चोरो ने सभी जगह के हजारों ढक्क्न तोड़ लोहे की चोरी की गयी है इससे CGHB और NRDA को लाखों करोड़ो रूपये की आर्थिक क्षति पहुंची है।
पुलिस की सुस्ती या मिली भगत पर सवाल उठ रहे है – स्थानीय लोगों का मानना है की इन चोरियों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर संदेह होती है क्यूंकि नया रायपुर के हर चौक चौराहे पर स्मार्ट सीसी टीवी कैमरा इन्ही चोरियो और दुर्घटना को रोकने के लिए लगाया गया है तो जनता का सवाल भी जायज हैं की उन कैमरो की क्या भूमिका है जो नया रायपुर स्मार्टसिटी और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने मिलकर लगाया है।
आवास एवं पर्यावस विभाग के सचिव श्रीमती आर. संगीता से सरपंच के साथ स्थानीय लोगों ने किया था मुलाक़ात – मंत्रालय महानदी भवन मे हाल ही बीते दिनों मे सरपंच श्री सुजीत घिदौड़े और नया रायपुर के स्थानीय लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावास विभाग के सचिव श्रीमती आर. संगीता से मुलाक़ात कर नया रायपुर की जटिल समस्याओं का विस्तृत चर्चा कर निराकरण हेतु सुझाव भी दिए, जिसमे स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, पेयजल, सफाई, अवैध कबाड़ी दुकानों के संचालन, सेक्टर एरिया की रख रखाव एवं मरम्मत, गार्डन तथा सार्वजनिक क्षेत्र मे शौचालय निर्माण, यातायात परिवहन सिटी बस संचालन की समय अवधि बढ़ाते हुए नया रायपुर से आरंग, अभनपुर, और राजिम पहुँच मार्ग तक बस सेवा संचालन को लेकर चर्चा किया गया था, जिस पर आवास पर्यावास सचिव ने शीघ्र संबंधित अधिकारियो को आदेशित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने की आदेश दिया।
प्रदेश के पूर्व मंत्री के नाते रिस्तेदारों ने प्रशासन की भूमि पर कर रखा है बेजा कब्जा – जल्द होंगी कार्यवाही अतिक्रमण को लेकर भी प्रशासन सख़्ती के साथ बेजा कब्जा हटाने की तैयारी में है जिसमें अधिकांश कब्जाधारी लोगों को नोटिस दिया जा चूका है बेजा कब्जा धारी लोगों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के नाते रिस्तेदार का नाम भी है जिन्होंने नया रायपुर में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की क्रय की गई भूमि पर अपना कब्जा कर दुकान का निर्माण किया गया है सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की प्रशासन और भाजपा सरकार अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में है।
मिलने वालो में मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित – नवा रायपुर अटल नगर वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी से श्रीमति संगीता अग्रवाल, श्री एस. बी. मलिक, श्री सूरज दूबे, श्री सुखदेव कौर, सहित नया रायपुर के बहुत से वरिष्ठ एवं सेवानिवृत अधिकारी निवासी के रूप में उपस्थित थे।