मंत्री टंकराम वर्मा ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. फिरतुराम वर्मा के मूर्ती का अनावरण.
मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा और रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा श्री फिरतुराम वर्मा जी के राष्ट्र की आजादी के आंदोलन में योगदान को सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा
(khabrilal24.com) रायपुर– आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री फिरतुराम वर्मा की प्रतिमा का अनावरण कृषि उपज मण्डी चौक श्री राम जानकी मन्दिर के पास पंडरी तराई में प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मन्त्री श्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य आतिथि के रूप में किया.
मन्त्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि महापुरुषों का स्मरण करने मात्र से ही नागरिकों को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती है. मन्त्री श्री टंकराम वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री फिरतुराम वर्मा के राष्ट्र की आजादी के आदोलन का स्मरण करते हुए कहा कि श्री फिरतु राम वर्मा जी द्वारा राष्ट्र की आजादी के आंदोलन में दिये गए योगदान का सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9MBwyCsU9RNNpQ3T1m
रायपुर शहर के कृषि उपज मण्डी चौक में उनकी पुण्य स्मृतियाँ चिरस्थाई बनाने लगायी गयी प्रतिमा नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का कार्य करेगी. इस आयोजन में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम जोन क्रमांक 3 जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू, समाज सेविका पंडरी रायपुर श्रीमती सुमित्रा देवी वर्मा की उपस्थिति में किया. कार्यक्रम में नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री राकेश अवधिया, उप अभियंता श्री नरेश साहू, सामाजिक कार्यकर्त्ता पंडरी रायपुर निवासी सर्वश्री देवदत्त वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, धिरेन्द्र वर्मा सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabrilal24.wm
https://khabrilal24.com/saturns-wrath-on-congress-on-saturday/