November 20, 2024 |

Breaking News

Uncategorized
Trending

सुजीत घिदौड़े ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के नए सीईओ को लिखा पत्र

नया रायपुर प्रभावित किसानों के ऑडिट आपत्ति के नाम से रोकी गई वार्षिकी राशि को जल्द-जल्द देने सीईओ आग्रह किया है व नवा रायपुर के सेक्टरों से संबंधित समस्याओं के निराकरण करने अपिल

(khabrilal24.com) नया रायपुर। नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौड़े ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के नए सीईओ को पत्र लिखकर नया रायपुर प्रभावित किसानों के ऑडिट आपत्ति के नाम से रोकी गई वार्षिकी राशि को जल्द देने की आग्रह किया हैं।

उन्होने लिखा हैं की लगातार वार्षिकी राशि प्रभावित किसानो के ऑडिट आपत्ति के नाम किसानो के हक अधिकार की राशि का भुगतान नहीं हो रहा हैं, जिससे किसान परेशान हैं बहुत से किसानो ने कर्ज लेकर घर का संचालकर रहे हैं और रोजगार नहीं होने के कारण वे आर्थिक बोझ मे दब रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति मे कहा हैं की नवा रायपुर के प्रभावित किसानो के परिवार को रोजगार नहीं मिलने के कारण बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं द्वारा रोजी रोटी के लिए संचालित ठेले टको नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी हैं परन्तु उनके रोजगार के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था अथवा उचित स्थान का चयन नहीं किया हैं जिसमे प्रभावित वर्ग के लोग अपना गुमटी या ठेला टपरी का संचालन कर सके।

सेक्टर क्षेत्र की खराब अवस्था मे होने का छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को ठहराया जिम्मेदार-
वही नवा रायपुर के सेक्टरो एवं कॉलोनीयों मे खुले नालियो के ढंकन नहीं होने से आय दिन दुर्घटना हो रही हैं तथा सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण उपद्रवियों से रहवासीगण परेशान हैं।

कचरा प्रबंधन के लिए ठेकेदारो द्वारा लापरवाही करते हुए एक भी नया डस्टबिन नही रखा गया हैं वही पुराने डस्टबिन टूटी फूटी अवस्था मे होने के कारण सेक्टर के चौक चौराहो मे गंदगी फ़ैली हुई हैं, नालियों के ढक्कन टूटे हुए हैं जिससे लगातार दुर्घटना हो रही हैं लोगो द्वारा आयदिन इस विषय मे शिकायत की जाती रही मगर CGHB और NRDA के अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा संज्ञान मे लिया ही नहीं गया।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH