(khabrilal24.com) नया रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर के रहवासियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे ने नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर नया रायपुर मे चरमराई कानून व्यवस्था को सुधारने, चोरियों पर अंकुश लगाने ध्यान केंद्रित करते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया है।
नया रायपुर बन रहा आपराधिक गतिविधियों का केंद्र
नया रायपुर में बसाहट तेज होने के साथ साथ आपराधिक गतिविधियों में भी इजाफा हुई है, आय दिन चोरी,लूटपाट और अवैध शराब की बिक्री, दलालों द्वारा किराए के मकान दिलाकर देह व्यापार, और कुछ प्राइवेट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा खुलेपन की आज़ादी का गलत तरीके से लाभ उठाने रूम किराए पर लेकर नशा पान करते हुए रंगरेलियां मनाते हुए कॉलोनीवासियों द्वारा रंगे हांथ पकड़े गए। बालिग होने तथा कुछ अधिकारियों व ऊपर तक पहुँच वाले लोगों के बच्चें होने के कारण स्थानीय पुलिस समझाईश देकर छोड़ देते है।
नया रायपुर में पिछले 3 सालों में रहवासियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है इसके चलते सेक्टरों में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रांतों व कुछ नाइजीरियन विद्यार्थियों द्वारा रूम किराए पर लेकर निवास कर रहे है ।
पुलिस के पास अधिक्तर निवासियों की कोई पुख्ता जानकारी नही है, कोई भी आपराधि नया रायपुर में आसनी से छुपकर निवास कर सक्तक है इस पर संज्ञान लेते हुए सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे ने स्थानीय लोगो की सुरक्षा को लेकर पूर्व में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत कराते आए है और उनके द्वारा NRDA के सीईओ से इस बार पत्र लिखकर अपने स्तर पर कार्यवाही करने की अपील की है