November 20, 2024 |

Breaking News

छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ाराष्ट्रीय

दंतेवाड़ा नक्सली हमले से 10 जवान शहीद देश में छाया शोक का मातम…

(Khabrilal24.com) छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में नक्सलियों द्वारा फोर्स से भरी वाहन को ब्लास्ट कर दिया है। इस घटना में कई जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही है। इस हमले में 10 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है। साथ ही एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर है। पालनार से अरणपुर मार्ग में ब्लास्ट की सूचना है।दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्लसलियों द्वारा लगाई गई आईडी से डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए हैं, घटना अरनपुर क्षेत्र की बताई जा रही है घटना की पुष्टि एसपी ने की है वहीं घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताते हुए कहा की कायरतापूर्ण हरकत करने वाले नक्सलियों को छोड़ा नही जायेगा।

दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों पर नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर डीआरजी जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया, इस अटैक में 10 जवान शहीद हो गए ये सभी जवान बैकअप ऑपरेशन के लिए जा रहे थे तभी हमला हुआ मौके पर सीआरपीएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।

पुलिस ने इस हमले की पुष्टि कर दी है। बता दें कि सभी जवान गश्त से वापस आ रहे थे। इस दौरान जवानों ने पिकअप वाहन से लिफ्ट लिया था। बता दें कि 2018 से लेकर 2023 तक के बीच यह सबसे बड़ा नक्सली हमला है। जिसमें 10 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं पिकअप वाहन चला रहे ड्राइवर के भी शहीद होने की सूचना है।

दंतेवाड़ा नक्सली हमले से देश में शोक की लहर, पीएम मोदी और सीएम बघेल ने जताया दुख…

दंतेवाड़ा नक्सली हमले से पूरा देश शोक में डूब गया है. इस अटैक में 10 जवान शहीद हो गए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की हर ओर निंदा हो रही है पीएम मोदी ने हमले पर दुख जताया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Khabri Lal 24
0
0

Related Articles

Check Also
Close
14 APRIL 2024 DR.B.R.AMBEDKAR JI JAYANTI AMAR RAHE PANCHAYAT SACHIV SANGH